Image source Unsplash

Hit and Run के लिए एक नया कानून BNS 2023  आया है , जो अभी तक लागू नहीं हुआ है। जिसका मतलब है अभी भी IPC लागू है। और आईपीसी के अनुसार ही सजा मिल रही है 

Image source Unsplash

Hit and Run new Law के अनुसार अगर एक्सीडेंट करने वाला ड्राइवर किसी को मार के भाग जाए तो उसे 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माना है  

Image source Unsplash

 फिलहाल अभी IPC के सेक्शन लागू होते है एक्सीडेंट के केसेज में वो है 279 rash ड्राइविंग जिस में 6 महीने की सजा और 304A जिस में 2 साल की सजा होती है। जो की नए कानून से बहुत कम है 

Image source Unsplash

अगर हम एक्सीडेंट के डाटा पर नजर डाले जो को 2022 के अनुसार भारत सड़क एक्सीडेंट के मामले में नंबर 1 पर है और इन आंकड़ों के अनुसार हर 3 मिनट में एक आदमी की मृत्यु हो रही है 

Image source Unsplash

सबसे ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे है बंगलुरु में और सबसे कम होते है नागालैंड में। इन एक्सीडेंट को देखते हुए ही सरकार ने ये  Hit and Run new Law  पेश किया है 

Image source Unsplash

ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर और बस ड्राइवर्स इस नए Hit and Run new Law का विरोध कर रहे क्योंकि हमेशा बड़ी गाड़ी वाले की ही गलती मानी जाती है 

Image source Unsplash

एक्सीडेंट होने में ड्राइवर के अलावा और भी फैक्टर्स होते है जैसे रोड में गड्डे  , धुंध और दूसरे एसे ड्राइवर्स जिन को ड्राइविंग सिग्नल्स और रूल्स का कोई पता नहीं होता।